NDA के सामने राजभर ने लोकसभा की तीन सीटों पर ठोका दावा

लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले ही उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा

Update: 2024-02-22 07:02 GMT

लखनऊ। देशभर में चल रही लोकसभा चुनाव की तैयारियों को देखते हुए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने भी अपने कदम आगे बढ़ाते हुए एनडीए के समक्ष लोकसभा की तीन सीटों पर अपना दावा ठोकते हुए यूपी की तीन सीटों पर अपनी दावेदारी जताई है। इस दौरान बिहार में भी राजभर ने लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए दो सीटों की डिमांड की है।

 सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने उत्तर प्रदेश की घोसी, सलेमपुर और गाजीपुर की लोकसभा सीट पर एनडीए गठबंधन के सामने अपनी दावेदारी ठोकी है।

 ओमप्रकाश राजभर ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के साथ ही बिहार की एक दो सीटों पर भी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी लोकसभा चुनाव में अपनी ताल ठोकने जा रही है।

 ओमप्रकाश राजभर ने कहा है कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़े या अकेला रहकर इलेक्शन में उतरे, इसका कोई मतलब नहीं है, क्योंकि उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीट में एनडीए गठबंधन जीतने जा रहा है।

 ओमप्रकाश राजभर ने कहा है कि हमने 3 महीने पहले ही इस बात का ऐलान कर दिया था कि विरोधियों ने ठाना है मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है।

 उन्होंने योगी सरकार में शामिल होने की अपनी इच्छा एक बार फिर से जाहिर करते हुए कहा है कि लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले ही उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा।

Tags:    

Similar News