प्रियंका और अखिलेश ने किसानों के मुद्दे पर योगी सरकार को घेरा

अखिलेश ने ट्वीट किया कि भाजपा के राज में उप्र में खाद की कमी ने एक बेहद दर्दनाक मोड़ ले लिया है

Update: 2021-10-23 10:57 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में धान खरीद और खाद वितरण में कुव्यवस्था का आरोप लगाते हुये कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि योगी सरकार किसानो को परेशान करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है।

प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को ट्वीट किया कि धान खरीददारी में कुव्यवस्था के चलते लखीमपुर के एक किसान को मंडी में पड़े धान में आग लगानी पड़ी। खाद वितरण में कुव्यवस्था के चलते ललितपुर के एक किसान की लाइन में खड़े-खड़े मृत्यु हो गई। उप्र की भाजपा सरकार किसानों को प्रताड़ित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।

इससे पहले अखिलेश ने ललितपुर की घटना का उल्लेख करते हुये शुक्रवार को ट्वीट किया था कि भाजपा के राज में उप्र में खाद की कमी ने एक बेहद दर्दनाक मोड़ ले लिया है। आज ललितपुर में 2 दिनों से खाद की लाइन में लगे हुए एक किसान की मृत्यु का दुखद समाचार मिला है। श्रद्धांजलि। सरकार मुआवज़े का ऐलान करे। आज़ाद भारत के इतिहास में किसान कभी भी इतना परेशान व अपमानित नहीं हुआ।



Tags:    

Similar News