बागी विधायकों को मनाने पहुंचे शिवसेना नेता को कार में डालकर ले गई पुलिस

कैबिनेट मंत्री एकनाथ शिंदे की बगावत से शुरू हुआ सियासी संकट लगातार गहराता हुआ जा रहा है

Update: 2022-06-24 08:48 GMT

 नई दिल्ली। महाराष्ट्र में कैबिनेट मंत्री एकनाथ शिंदे की बगावत से शुरू हुआ सियासी संकट लगातार गहराता हुआ जा रहा है। शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे जहां बार-बार महाराष्ट्र सरकार को चुनौती दे रहे हैं, वहीं मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे उनके सामने असहाय से नजर आ रहे हैं। बागी विधायकों को मनाने के लिए पहुंचे शिवसेना नेता को असम पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।

 महाराष्ट्र में चल रहे सत्ता संग्राम के बीच बागी विधायकों को मनाने के लिए शुक्रवार को असम के होटल के भीतर पहुंचे शिवसेना के उप जिला प्रमुख संजय भोसले को असम पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। शिवसेना नेता की यह गिरफ्तारी उस समय की गई जब वह गुवाहाटी स्थित रेडिसन ब्लू होटल के पास मौजूद थे। शिवसेना नेता के होटल में आने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची असम संजय भोसले को गाडी में डालकर अपने साथ ले गई।

 शिवसेना नेता संजय भोसले रेडिसन ब्लू होटल के भीतर ठहरे बागी विधायकों को मनाकर उनसे महाराष्ट्र लौटने का आग्रह कर रहे थे। इसी बीच मौके पर पहुंची असम पुलिस ने कहा कि यह इलाका संवेदनशील क्षेत्र है। अब कानून के मुताबिक शिवसेना नेता के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। 

उधर शिवसेना नेता संजय भोसले ने कहा है कि मैं आज शुक्रवार को ही गुवाहटी पहुंचा हूं और पार्टी विधायक एकनाथ शिंदे से मातोश्री लौटने का आग्रह करता हूं। क्योंकि शिवसेना ने अपने विधायकों को बहुत कुछ दिया है।

Tags:    

Similar News