PM जाएंगे वेस्ट बंगाल- संदेशखाली में करेंगे पीड़िताओं से मुलाकात
पश्चिम बंगाल जाने की घोषणा किए जाने से ममता बनर्जी सरकार एक बार फिर से टेंशन में आ गई है।
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में हुए महिलाओं के कथित यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बैक फुट पर जाना पड़ रहा है। भारतीय जनता पार्टी समेत राज्य के सभी विपक्षी दल ममता सरकार के ऊपर हमला बोलते हुए टीएमसी नेता शाहजहां शेख की गिरफ्तारी नहीं होने पर उसे कठघरे में खड़ा कर रहे हैं। इस बीच प्रधानमंत्री द्वारा पश्चिम बंगाल जाने की घोषणा किए जाने से ममता बनर्जी सरकार एक बार फिर से टेंशन में आ गई है।
बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगामी 6 मार्च को पश्चिम बंगाल के दौरे पर जाने का ऐलान करते हुए संदेशखाली पहुंचकर तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के कथित यौन उत्पीड़न का शिकार हुई महिलाओं से बातचीत करने की बात कही है।
आगामी 6 मार्च को पश्चिम बंगाल के दौरे पर जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संदेशखाली पहुंचकर पीड़ित महिलाओं से मुलाकात करेंगे।
उल्लेखनीय है कि संदेशखाली में बड़ी संख्या में महिलाओं द्वारा तृणमूल कांग्रेस के कद्दावर नेता कहे जाने वाले शाहजहां शेख और उसके समर्थकों पर जमीन हड़पने एवं यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है।
संदेशखाली मामले के सामने आने के बाद से ही भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस एवं वामपंथी दलों समेत तमाम नेता घटनास्थल का दौरा करने की कोशिश कर चुके हैं। लेकिन पश्चिम बंगाल प्रशासन की ओर से अभी तक किसी को भी संदेश खाली नहीं जाने दिया गया है।
हालांकि हाईकोर्ट की अनुमति लेने के बाद विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी समेत भाजपा के कुछ विधायकों ने संदेश खाली पहुंचकर स्थानीय लोगों से मुलाकात की थी।