हमारा संघर्ष प्रदेश की जनता का विश्वास जीतेगा- जयंत सिंह

हमारा संघर्ष प्रदेश की जनता का विश्वास जीतेगा, लोक संकल्प 2022 यूपी को नई उम्मीद देगा!

Update: 2021-11-01 03:15 GMT

लखनऊ। रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता राकेश का जवाब देते हुए कहा है कि ना ही हारने वाले पर कोई प्रतिबंध है कि वो मुद्दे ना उठाए।

चौधरी जयंत सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि ना तो चुनाव जीतने वाले को छूट है कि कैसा ही चाहे जनता के साथ दुर्व्यवहार करे, किसान को कुचले…..और ना ही हारने वाले पर कोई प्रतिबंध है कि वो मुद्दे ना उठाए! हमारा संघर्ष प्रदेश की जनता का विश्वास जीतेगा, लोक संकल्प 2022 यूपी को नई उम्मीद देगा!

Similar News