उधर माफिया डॉन बना कैदी नंबर 17052- इधर पत्नी के टिकट पर चली कैंची

बहुजन समाज पार्टी द्वारा उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन का नगर निकाय चुनाव का टिकट पर कैंची चलाई जा रही थी।

Update: 2023-03-31 10:04 GMT

प्रयागराज। समय कितनी तेजी के साथ करवटें बदलता है इसे माफिया डॉन अतीक अहमद से बेहतर शायद कोई भी नहीं जान सकता है। उम्र कैद की सजा मिलने के बाद जब माफिया डॉन को साबरमती जेल में कैदी नंबर एलाट हो रहा था तो इधर बहुजन समाज पार्टी द्वारा उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन का नगर निकाय चुनाव का टिकट पर कैंची चलाई जा रही थी।

शुक्रवार को माफिया डॉन अतीक अहमद को राजनैतिक तौर पर एक बड़ा झटका सहने को मजबूर होना पड़ा है। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती की ओर से प्रयागराज नगर निगम के महापौर के लिए मिलने वाले टिकट पर कैंची चला दी गई है। जानकारी मिल रही है कि बहुजन समाज पार्टी की ओर से अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन का टिकट काट दिया गया है। बसपा मुखिया मायावती की ओर से प्रयागराज में मेयर पद के लिए घोषित की गई शाइस्ता की उम्मीदवारी को आज रद्द कर दिया गया है।

बहुजन समाज पार्टी अब शाइस्ता परवीन का टिकट काटने के बाद प्रयागराज मेयर सीट के लिए बसपा का नया उम्मीदवार घोषित करेगी। शाइस्ता का टिकट काटे जाने का औपचारिक तौर पर ऐलान 3 अप्रैल को ही प्रयागराज में किया जाएगा। शाइस्ता परवीन प्रयागराज में उमेश पाल शूटआउट मामले में नामजद आरोपी है और उसी समय से फरार चल रही है। पुलिस लगातार इस मामले में भगोड़ी शाइस्ता की तलाश में दबिश दे रही है।

Tags:    

Similar News