पार्षदों की पिटाई मामले में अब चंद्रशेखर की हुई एंट्री बोले..

मेरठ नगर निगम की बोर्ड बैठक के बाद पार्षदों कुलदीप और आशीष के साथ भाजपा के एमएलसी द्वारा मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था

Update: 2023-12-31 11:55 GMT

मेरठ। नगर निगम की बैठक के बाद भाजपा के मंत्री और एमएलसी द्वारा पार्षदों की पिटाई के मामले में अब आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद ने भी अपनी एंट्री कर ली है । उन्होंने मंत्री और एमएलसी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से मेरठ में महापंचायत का ऐलान किया है।

गौरतलब है कि कल मेरठ नगर निगम की बोर्ड बैठक के बाद पार्षदों कुलदीप और आशीष के साथ भाजपा के मंत्री सोमेंद्र तोमर और एमएलसी द्वारा मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में एमएलसी और कई लोग दोनों पार्षदों के साथ गाली गलौज करते हुए मार पीट कर रहे थे । पुलिस की मौजूदगी में हुई इस मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर कल से ही ट्रेंड कर रहा था।

आज आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद मेरठ में पहुंचे और उन्होंने ऐलान किया कि सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ 10 जनवरी को मेरठ में महापंचायत की जाएगी। चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि पार्षदों के साथ मारपीट करना संविधान के खिलाफ है अगर मंत्री और एमएलसी के खिलाफ पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज नहीं किया गया तो सभी संगठन मिलकर एक साथ सरकार का विरोध करेंगे। चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि 10 जनवरी को एक पंचायत की जा रही है जिसमें इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया जाएगा।

Tags:    

Similar News