आजम खान को अब एक और नया झटका- बिल्डिंग खाली करने का नोटिस

समय समय पर बड़ी-बड़ी बातें कहते हुए सुर्खियां बटोरने वाले सपा के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान की उत्तर प्रदेश में हुए

Update: 2023-02-17 09:03 GMT

रामपुर। समय समय पर बड़ी-बड़ी बातें कहते हुए सुर्खियां बटोरने वाले सपा के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान की उत्तर प्रदेश में हुए सत्ता परिवर्तन के बाद से शुरू हुई तकलीफे कम होने का नाम नहीं ले रही है। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता को एक और झटका देते हुए 15 दिन के भीतर रामपुर पब्लिक स्कूल की बिल्डिंग खाली करने का नोटिस दिया गया है।

रामपुर में जेल रोड स्थित जोहर शोध संस्थान के सरकारी भवन के लिए तत्कालीन समाजवादी पार्टी सरकार की ओर से समाजवादी पार्टी के मौजूदा राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खान के जोहर ट्रस्ट को 100 रुपए सालाना के हिसाब से 99 वर्ष के लिए पट्टे पर दिया गया था।

 

आजम खान के जोहर ट्रस्ट द्वारा संचालित रामपुर पब्लिक स्कूल के भवन का पट्टा उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से निरस्त कर दिए जाने के बाद अब उसे खाली करने का नोटिस जारी किया गया है। उप जिलाधिकारी सदर निरंकार सिंह की ओर से बताया गया है कि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा अल्पसंख्यक विभाग को एक चिट्ठी जारी की गई है, जिसमें मोहम्मद आजम खान के जोहर ट्रस्ट द्वारा अनियमितता बरते जाने के कारण उन्हें दी गई जमीन का पट्टा निरस्त कर दिया गया है।

उन्होंने बताया है कि इस संबंध में जिलाधिकारी ने 4 सदस्यीय एक समिति का गठन किया था, इस समिति ने सरकार की चिट्ठी के मद्देनजर यह फैसला लिया था कि जोहर ट्रस्ट के प्रबंधक को रामपुर पब्लिक स्कूल भवन को खाली करने का एक नोट जारी किया जाए। इस सिलसिले में 15 फरवरी को नोटिस जारी कर दिया गया है और भवन खाली करने के लिए 15 दिन की मोहलत दी गई है।

Tags:    

Similar News