प्रदर्शनकारियों ने कांग्रेस इमारत में लगायी आग

Update: 2020-11-22 02:02 GMT

ब्यूनस। नए बजट के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने ग्वाटेमाला शहर के कांग्रेस इमारत में तोड़फोड़ की और उसमें आग लगा दी।

प्रदर्शनकारियों ने विधान इमारत की खिड़कियों पर जलती हुई वस्तुएं फेंकी। राष्ट्रीय सिविल पुलिस ने आंसू गैस के गोले का इस्तेमाल कर प्रदर्शनकारियों को वहां से हटाया। ग्वाटेमाला के राष्ट्रपति एलेजांड्रो गियामातेई ने प्रदर्शन कर रहे लोगों से सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने पर चेतावनी दी।

राष्ट्रपति एलेजांड्रो गियामातेई ने कहा, "किसी भी कानून के खिलाफ प्रदर्शन करने का अधिकार है लेकिन किसी को भी निजी या सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की इजाजत नहीं है। जो भी इसमें संलिप्त पाया जाएगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।"

Similar News