यूपी में नगर निकाय चुनाव- राज्यपाल ने अध्यादेश को दी मंजूरी
आरक्षण को दी गई मंजूरी के बाद तैयार किए गए अध्यादेश को राज्यपाल ने भी अपनी मंजूरी दे दी है।;
लखनऊ। योगी आदित्यनाथ सरकार कैबिनेट की ओर से बैठक के दौरान उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के लिए लागू किए जाने वाले आरक्षण को दी गई मंजूरी के बाद तैयार किए गए अध्यादेश को राज्यपाल ने भी अपनी मंजूरी दे दी है।
बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव होने का रास्ता एकदम क्लियर हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की कैबिनेट की ओर से बीते दिन तैयार किए गए आरक्षण के मसौदे को मंजूरी के बाद अध्यादेश के लिए राज्यपाल के पास भेजा गया था। जिसे आज राज्यपाल द्वारा अपनी मंजूरी दे दी गई है। राज्यपाल की इस मंजूरी के बाद अब किसी भी समय नगर निकाय चुनाव का नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है।