लोकतांत्रिक तरीके से अन्याय के विरुद्ध आंदोलन हमारा अधिकार - गौरव जैन

पूर्व MLC प्रत्याशी गौरव जैन ने मुज़फ्फरनगर की सदर विधानसभा में हुई अनेको जनपंचयतो को मुख्यवक्ता के तौर पर संबोधित किया।;

Update: 2023-08-10 06:32 GMT

मुजफ्फरनगर। 9 अगस्त 2023 को क्रांति दिवस के अवसर पर समाजवादी पार्टी के आह्वाहन पर हुए जनपंचायत कार्यक्रम के तहत पूर्व एमएलसी प्रत्याशी गौरव जैन ने मुज़फ्फरनगर की सदर विधानसभा में होने वाली अनेको जनपंचयतो को मुख्यवक्ता के तौर पर संबोधित किया।


गौरतलब है कि 9 अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर समाजवादी पार्टी द्वारा पूरे उत्तर प्रदेश में जनपंचायत कार्यक्रम का आह्वाहन राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर किया गया था जिसमे मुज़फ्फरनगर के संगठन ने भी लखनऊ से प्राप्त निर्देशानुसार जिला अध्यक्ष जिया चौधरी के निर्देशन में सेक्टर/जोन के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ पार्टी के प्रमुख नेतागण व कार्यकर्ताओं को भी जनपंचायत कर जनता से सीधे संवाद की जिम्मेदारी सौंपी थी व जनपंचायत का मुख्य उद्देश्य पूर्व में सपा सरकार में किये गए जनहित कार्याे को आमजन को बताना व आज की भाजपा सरकार के भृष्टाचार की पोल खोलते हुए आम जन को उनके अधिकारों के लिए जागरूक करने का था इसी कड़ी में 14-सदर विधानसभा,मुज़फ्फरनगर में भी अनेको जनपंचायत सम्पन्न हुई जिनमे से कुछ स्थानों पर जिनमे मुख्यतःमखियाली,तिगरी,सहवाली,मेरठ रोड़, लोहिया बाजार,प्रेम पुरी, जैन नगर में सपा के पूर्व एमएलसी प्रत्याशी व लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रहे गौरव जैन ने भी मुख्य वक्ता के तौर पर संबोधित किया


गौरव जैन ने जनपंचायतों को सबोधित करते हुए अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली सपा सरकार के जनहित कार्याे को गिनवाते हुए कहा कि आज भी गांव में दिखवा लोगे तो अनेको छात्र मिल जायेंगे जिन्हें सपा सरकार का लैपटॉप प्राप्त हुआ होगा गांव को गांव से जोड़ने का कार्य सड़कें बनवा कर जो किया गया था उसके बाद आज तक भाजपा उन सड़को पर एक ईंट भी नही लगवा पायी है व सदर विधानसभा के सभी गांव अखिलेश यादव जी ने डॉ राम मनोहर लोहिया योजना में शामिल करने का कार्य किया था जिससे सभी गांवों में तीव्र गति से विकास कार्य सम्पन्न हुए थे साथ ही गौरव जैन ने यह भी कहा कि आज की यह तानाशाह सरकार रोटी, कपड़ा, मकान, सड़क, सुरक्षा, बिजली, पानी व रोजगार के मुद्दे पर पूरी तरह विफल साबित हो चुकी है व गरीब, किसान, नोजवान, छात्र, मातृ शक्ति, व्यापारी, पिछड़े हो या दलित भाई सभी के साथ अन्याय कर रही व अन्याय के विरुद्ध खामोशी कायरता है हम समाजवादी जनहित व होने वाले हर अन्याय के विरुद्ध लोकतांत्रिक तरीके से हर लड़ाई लड़ते आ रहे है व आगे भी तैयार है व पुनः देश व लड़खड़ाते उत्तर प्रदेश को विकास के रास्ते पर लाने के लिये 2024 लोकसभा के चुनाव में भाजपा के 38 पार्टीयों के गठबन्धन को हराना ही होगा।


मौके पर पहुँचें समाजवादियों को क्षेत्र के निवासियों सड़क के भृष्टाचार, पीने के पानी, जलभराव, नोजवानो में बढ़ती नशे की लत, बिजली न आने से सम्बंधित समस्याओ के बारें में भी बताया संबोधित करने वालो में मुख्यतः गौरव जैन के साथ मो. नियाज, पूर्व प्रत्याशी वार्ड 11 पुष्पेंद्र बालियान, वार्ड 2 से सभासद पति सुन्दर कुमार, सयुस के सदर ब्लॉक के अध्यक्ष नितिन कुमार व विपिन चौधरी एडवोकेट आदि रहे। जनपंचायतों में मुख्य रूप से मो. नियाज, अदित्य बंसल, सोनू चौधरी, असलम मलिक, सतेंद्र चौधरी, सैयद सरफराज, नुसरत अली, चौ.मौहब्बत, मुन्फेद चौधरी, मोनू, अहसान, जमशेद, राजुद्दीन, महफूज, नसीम, सरताज, जिलेद्दीन, सैयद अब्बास अली, सैयद उजैर हसन, हसन अब्बास, सुन्दर कुमार, नितिन सहावली, राकेश कुमार, रामकुमार,मीर सिंह, ताहिर, शौकत, प्रवेश कुमार एडवोकेट, मानसिंह, इलियास, विशाल, पूरण, मुंशी, दिवान बिल्लु, प्रदीप, रघुराज आदि लोग उपस्थित रहे।Full View

Tags:    

Similar News