जन्मदिन पर गठबंधन को लेकर बोली मायावती- ना बाबा ना गठबंधन नहीं

बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने अपने जन्मदिन पर गठबंधन को लेकर एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा है

Update: 2023-01-15 09:14 GMT

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने अपने जन्मदिन पर गठबंधन को लेकर एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि उनकी पार्टी लोकसभा अथवा विधानसभा चुनाव के दौरान अन्य किसी भी दल के साथ गठबंधन करते हुए इलेक्शन नहीं लड़ेगी। उन्होंने कहा कि मुझे यह ऐलान इसलिए करना पड़ा है क्योंकि कांग्रेस पार्टी अभी से गठबंधन का गलत प्रचार करने में लगी हुई है।

रविवार को बहुजन समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने अपने जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा है कि उनकी पार्टी अब किसी भी चुनाव में किसी भी राजनीतिक दल के साथ गठबंधन करके इलेक्शन नहीं लड़ेगी। उन्होंने बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग उठाते हुए कहा है कि पिछले कुछ समय से ईवीएम के माध्यम से होने वाले चुनाव को लेकर लोगों में आशंकाएं उत्पन्न होने लगी है। ऐसे हालातों में छोटे बड़े चुनाव ईवीएम से कराने की बजाय सीधे बैलेट पेपर से कराए जाने चाहिए।

मायावती ने कहा है कि कांग्रेस की केंद्र में लंबे दिनों तक सरकार रहने के बावजूद मंडल कमीशन की सिफारिशें लागू नहीं हो सकी है। अब भारतीय जनता पार्टी भी लोगों को दिए गए आरक्षण के हक को मारने का काम कर रही है। इससे उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव प्रभावित हो चुके हैं।

समाजवादी पार्टी ने भी अति पिछड़ों को उनके अधिकार नहीं देकर उन्हें चलने का काम किया है। भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए मायावती ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में अभी निवेश के नाम पर नाटक बाजी चल रही है। जमीनी हकीकत से सामान्य लोगों को कोई फायदा नहीं मिलने वाला है क्योंकि इनकी गलत नीतियों की वजह से पहाड़ों पर लोगों को विस्थापित होना पड़ रहा है। स्पेशल 

Tags:    

Similar News