मायावती ने फिर दिखाए तेवर- बोली गठबंधन की नहीं गलने वाली दाल

उन्होंने पार्टी से जुड़े लोगों से कहा है कि वह आए दिन उड़ाई जा रही गठबंधन की अफवाहों से जरूर सावधान रहें।;

Update: 2024-02-19 06:39 GMT

लखनऊ। वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर एक बार फिर से अपने तेवर दिखाते हुए बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने कहा है कि उनकी पार्टी के साथ गठबंधन का सपना देख रहे दलों की दाल नहीं गलने वाली है।

सोमवार को आगामी लोकसभा चुनाव में अकेले ही उतरने का ऐलान करने वाली बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने कहा है कि उनकी पार्टी द्वारा किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं करने की बार-बार की गई स्पष्ट घोषणाओं के बावजूद आए दिन बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन की अफवाह फैलाई जा रही है जो इस बात को साबित करती है कि बहुजन समाज पार्टी के बिना कुछ पार्टियों की लोकसभा चुनाव में दाल नहीं गलने वाली है। जबकि बहुजन समाज पार्टी को अपने लोगों का हित सर्वोपरि है।

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा है कि सर्व समाज के खासकर गरीबों, शोषितों एवं उपेक्षितों के हित एवं कल्याण को मददे नजर रखते हुए बहुजन समाज पार्टी का देश भर में अपने लोगों के तन मन और धन के सहारे अकेले ही अपने बलबूते पर लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला अटल है। उन्होंने पार्टी से जुड़े लोगों से कहा है कि वह आए दिन उड़ाई जा रही गठबंधन की अफवाहों से जरूर सावधान रहें।

Tags:    

Similar News