BJP का मास्टर स्ट्रोक- कांग्रेस को दिया बड़ा झटका- सांसद हुई भाजपा..
मुख्यमंत्री रह चुके मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोडा ने बीजेपी दफ्तर में पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है।
रांची। लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी की ओर से खेलें गए मास्टर स्ट्रोक के चलते कांग्रेस को उस समय बड़ा झटका लगा। जब सांसद अपनी पार्टी का हाथ छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गई। मुख्यमंत्री रह चुके मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोडा ने बीजेपी दफ्तर में पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है।
सोमवार को लोकसभा चुनाव की तैयारी में लगी कांग्रेस को जोर का झटका देते हुए पार्टी की सांसद गीता कोड़ा भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई है। झारखंड के मुख्यमंत्री रहे मधुकोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा ने भारतीय जनता पार्टी के राज्य मुख्यालय स्थित दफ्तर में बाबूलाल मरांडी के सामने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है। पश्चिम सिंह भूमि जनपद की चायबासा लोकसभा सीट की सांसद गीता कोड़ा द्वारा बीजेपी में शामिल होने को लेकर लोकसभा चुनाव से पहले इस दलबदल को बीजेपी का मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है।
बताया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई सांसद गीता कोड़ा राज्य में कांग्रेस पार्टी द्वारा किए गए गठबंधन से खुश नहीं थी। बीजेपी में शामिल होने से पहले सांसद गीता कोड़ा ने अपना इस्तीफा पार्टी के आलाकमान को भेज दिया था। लोकसभा चुनाव से पहले गीता कोड़ा के बीजेपी में शामिल होने से कांग्रेस को अब नुकसान होना माना जा रहा है।