ममता का BJP को खुला चैलेंज- हमारे चार किये तो हम करेंगे 8 अरेस्ट

पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस की बैठक में BJP के नेताओं को जेल में डालने की चेतावनी दी है।;

Update: 2023-11-24 07:41 GMT

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने खुलेतौर पर चैलेंज किया है कि यदि भारतीय जनता पार्टी द्वारा उनके चार नेता गिरफ्तार किए जाते हैं तो हम बदले में उसके आठ नेताओं को जेल की हवा खाने के लिए भेज देंगे।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस की बैठक में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को जेल में डालने की चेतावनी दी है। ममता बनर्जी ने बीजेपी को खुला चैलेंज देते हुए कहा है कि यदि भारतीय जनता पार्टी इस बात को सोच रही है कि वह हमारे नेताओं को गिरफ्तार करके हमारी संख्या कम कर देगी तो यह भारतीय जनता पार्टी की सबसे बड़ी भूल है।

ममता बनर्जी ने हुंकार भरते हुए कहा है कि यदि भारतीय जनता पार्टी तृणमूल कांग्रेस के चार नेताओं को गिरफ्तार करती है तो हम भारतीय जनता पार्टी के आठ नेताओं को गिरफ्तार करके उन्हें जेल की हवा खाने के लिए भेजेंगे।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी यहीं पर ही नहीं रुकी और कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी इस बात को लेकर हंस रही है कि हमारी पार्टी के नेता अणुब्रत मंडल, पार्थ चटर्जी, माणिक भट्टाचार्य, ज्योति प्रिया मलिक और कुछ अन्य नेता जेल में है। परंतु यह परंपरा जारी रहेगी? भविष्य में जब आप कुर्सी पर नहीं रहेंगे तो सोचो कहां होंगे? एक कोठरी में।

Full View

ममता बनर्जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केंद्र की सत्ता में आकर तृणमूल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे और अन्य विपक्षी नेताओं के खिलाफ सरकारी एजेंसियों का खुलेआम इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने चुनौती भरे शब्दों में कहा है कि आगे वही अधिकारी भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को पकड़ेंगे। उन हालातो में उन्हें कोई भी सुरक्षा नहीं देगा।

Tags:    

Similar News