लो जी लग गई गांठ- हो गया फाइनल- मिलकर इलेक्शन लड़ेंगे कांग्रेस व आप

इसी तरह चंडीगढ़ की एक लोकसभा सीट पर कांग्रेस द्वारा अपना उम्मीदवार उतारा जाएगा।

Update: 2024-02-24 08:26 GMT

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव को लेकर गठबंधन की गांठ लगाते हुए मिलजुल कर चुनाव लड़ना फाइनल कर दिया है। सीटों के बंटवारे को लेकर भी दोनों दलों के बीच सहमति बनाते हुए स्थिति को क्लियर कर दिया गया है। जिसके चलते दिल्ली, गुजरात, हरियाणा और गोवा तथा चंडीगढ़ में दोनों पार्टियों की ओर से मिलकर लोकसभा इलेक्शन लड़ा जाएगा।

शनिवार को राजधानी दिल्ली में कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक एवं आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संदीप पाठक ने संयुक्त रूप से प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच लोकसभा चुनाव को लेकर हुए गठबंधन का एलान करते हुए बताया है कि दोनों दलों के बीच लोकसभा सीटों का बंटवारा फाइनल हो गया है। जिसके अंतर्गत राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी चार और कांग्रेस तीन लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार कर इलेक्शन लड़ेगी।

गुजरात की 26, हरियाणा की 10 और गोवा की दो सीटों के अलावा चंडीगढ़ की एक लोकसभा सीट को लेकर भी दोनों दलों के बीच सीटों के बंटवारे का फार्मूला फाइनल हो गया है। जिसके चलते गुजरात की 26 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस 24 और आम आदमी पार्टी दो लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। हरियाणा में 10 सीटों में से 9 लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस और एक लोकसभा सीट पर आम आदमी पार्टी इलेक्शन लड़ेगी। गोवा की दो सीटों पर कांग्रेस अपने उम्मीदवार उतारेगी, जबकि आम आदमी पार्टी गोवा में लोकसभा की सीट को लेकर इलेक्शन नहीं लड़ेगी। इसी तरह चंडीगढ़ की एक लोकसभा सीट पर कांग्रेस द्वारा अपना उम्मीदवार उतारा जाएगा।

Tags:    

Similar News