जानिए चेयरमैन बने नेताओं की एजुकेशन - कौन है स्नातक और कौन है अशिक्षित

आइए जानते हैं मुजफ्फरनगर जनपद की नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत के चेयरमैन बने प्रत्याशियों का शैक्षिक डाटा।

Update: 2023-05-13 16:08 GMT

मुजफ्फरनगर। स्थानीय निकाय चुनाव में चेयरमैन बने प्रत्याशियों में से कोई पोस्ट ग्रेजुएट तक शिक्षा ग्रहण के हुए हैं तो कोई पूरी तरह से अशिक्षित है। आइए जानते हैं मुजफ्फरनगर जनपद की नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत के चेयरमैन बने प्रत्याशियों का शैक्षिक डाटा।

गौरतलब है कि स्थानीय निकाय चुनाव की आज मतगणना के बाद मुजफ्फरनगर जनपद की दो नगर पालिका परिषद एवं आठ नगर पंचायतों के चेयरमैन निर्वाचित हो चुके हैं। इनमें से जहां मुजफ्फरनगर शहर पर भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर जीती मीनाक्षी स्वरूप सबसे ज्यादा पढ़ी लिखी हैं। वही शाहपुर के चेयरमैन हाजी अकरम और मीरापुर के चेयरमैन जमील मलिक के पास शिक्षा की कोई डिग्री नहीं है।

इसके साथ ही चरथावल चेयरमैन बने इस्लामुद्दीन, पुरकाजी के चेयरमैन बने जहीर अहमद फारुकी और जानसठ के चेयरमैन के तौर पर निर्वाचित हुए आबिद हुसैन स्नातक की शिक्षा ग्रहण किए हुए हैं तो वही भोकरहेड़ी की चेयरमैन सरला और सिसौली की चेयरमैन बनी सुभाषिनी प्राइमरी तक शिक्षा ग्रहण किए हुए हैं। इसके साथ ही बुढ़ाना से चुनाव जीती उमा त्यागी इंटरमीडिएट तो खतौली से रालोद के टिकट पर चुनाव जीते शाहनवाज उर्फ लालू कक्षा 8 तक पास हैं।

Tags:    

Similar News