बोले खड़गे- कांग्रेस बहती नदी, कुछ लोगों के जाने से नहीं पड़ता फर्क

भारतीय जनता पार्टी में शामिल होते हैं तो उन्हें गोद में बैठाकर राज्यसभा या विधानसभा में भेजा जाता है।

Update: 2024-04-27 11:05 GMT

गुवाहाटी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस को बहती नदी बताते हुए कहा है कि कुछ लोगों के कांग्रेस छोड़कर चले जाने से इस पर कोई फर्क नहीं पड़ता है।

शनिवार को असम के गुवाहाटी में मीडिया कर्मियों के साथ प्रेस वार्ता में बातचीत करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि कांग्रेस उस बहती नदी की तरह हैं, जिस पर कुछ लोगों के पार्टी छोड़कर चले जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी सार्वजनिक मंचों से भ्रष्टाचारियों को जेल में डालने की बात कहती है, लेकिन जब भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना करने वाले नेता अपनी पार्टी को छोड़ने के बाद भारतीय जनता पार्टी में शामिल होते हैं तो उन्हें गोद में बैठाकर राज्यसभा या विधानसभा में भेजा जाता है।

उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट के स्थान पर राहुल गांधी के केरल के वायनाड से चुनाव लड़ने की आलोचना पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि कांग्रेस नेताओं पर सवाल उठाने वालों को बताना चाहिए कि अटल बिहारी वाजपेई और लालकृष्ण आडवाणी ने कितनी बार अपनी सीटों की अदला बदली की थी? कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि अमेठी एवं रायबरेली सीट पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा के लिए अभी थोड़े दिन का इंतजार करना होगा।

Tags:    

Similar News