जयंत सिन्हा ने दिया नोटिस का जवाब- जब किसी ने प्रचार के लिए नहीं....

दूसरे मतदान के दिन में विदेश में था इसलिए पोर्टल बैलेट के जरिए मैंने मतदान किया है।

Update: 2024-05-23 11:29 GMT

पटना। भारतीय जनता पार्टी द्वारा लोकसभा चुनाव-2024 के अंतर्गत टिकट काटे जाने के बाद से ही राजनीतिक गतिविधियों से दूर चल रहे भाजपा सांसद जयंत सिन्हा ने पार्टी की तरफ से भेजे गए नोटिस का जवाब देते हुए कहा है कि जब पार्टी और किसी प्रत्याशी की तरफ से चुनाव प्रचार के लिए मुझे पूछा नहीं गया है तो फिर मैं प्रचार करने के लिए कहा जाता? दूसरे मतदान के दिन में विदेश में था इसलिए पोर्टल बैलेट के जरिए मैंने मतदान किया है।

बृहस्पतिवार को झारखंड की हजारीबाग लोकसभा सीट के भारतीय जनता पार्टी के सांसद ने पार्टी की तरफ से जारी किए गए नोटिस का जवाब देते हुए कहा है कि जब चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के लिए बीजेपी अथवा पार्टी प्रत्याशियों की तरफ से मुझे प्रचार के लिए पूछा तक नहीं गया है तो फिर मैं किसी का प्रचार करने के लिए कैसे जाता? इसीलिए मैं चुनावी प्रचार से दूर रहा।

बीजेपी सांसद ने मतदान नहीं किए जाने की बाबत अपने स्पष्टीकरण में कहा है कि जिस दिन संसदीय सीट पर वोटिंग हो रही थी उस दिन में विदेश में था, इसलिए पोस्टल बैलट के माध्यम से मैंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।

उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी के झारखंड प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने लोकसभा चुनाव प्रचार से दूरी बनाने और वोटिंग के दिन पोलिंग बूथ पर वोट नहीं देने को लेकर नोटिस जारी करते हुए भाजपा सांसद जयंत सिन्हा ने 2 दिन के भीतर जवाब मांगा था। गौरतलब तथ्य यह भी है कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा झारखंड की हजारीबाग लोकसभा सीट से इस बार पूर्व मंत्री जसवंत सिंह के बेटे जयंत सिन्हा का टिकट काटकर मनीष जायसवाल को दे दिया था।

Tags:    

Similar News