सचिन पायलट पर निर्दलीयों का वार-सरकार गिराने की कोशिश का देंगे करारा जवाब

निर्दलीय एमएलए ने कहा है यदि उन्होंने सरकार गिराने की कोशिश की तो इसका करारा जवाब दिया जाएगा।

Update: 2021-06-24 10:11 GMT

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ चल रहे राजस्थान में घमासान के बीच निर्दलीय एमएलए ने कहा है यदि उन्होंने सरकार गिराने की कोशिश की तो इसका करारा जवाब दिया जाएगा।

बृहस्पतिवार को राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तरफ से निर्दलीय विधायकों ने मोर्चा संभालते हुए कहा है कि राज्य में सरकार गिराने की कोशिश कामयाब होने नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सचिन पायलट राज्य की अशोक गहलोत सरकार को गिराने के प्रयासों में लगे हुए हैं। निर्दलीय विधायकों ने कहा है कि किस को मंत्री बनाना है और किसको नहीं यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है। इसके लिए मुख्यमंत्री पर दबाव नहीं बनाया जा सकता है।

निर्दलीय विधायकों ने आगे कहा कि सभी निर्णयों के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अधिकृत है। गहलोत सरकार को समर्थन दे रहे निर्दलीय विधायकों ने कहा है कि सरकार को अस्थिर करने का सवाल काल्पनिक है। कोई ऐसी कोशिश करेगा तो पहले की तरह मुहतोड़ जवाब देंगे। यह राजस्थान है एमपी-कर्नाटक नहीं. सरकार पर दबाव कौन बना रहा है यह सर्वविदित है। मंत्रिमंडल विस्तार का दबाव बनान जनहित में नहीं हैं।

इस दौरान विधायक संयम लोढ़ा ने कहा, सचिन भाग्यशाली हैं जो राजेश पायलट जैसे नेता के घर पैदा हुए। कम उम्र में सांसद, मंत्री बनाए गए। लोकसभा का चुनाव हारे तो प्रदेश अध्यक्ष बन गए। विधानसभा का चुनाव जीते तो उपमुख्यमंत्री बन गए। मुख्यमंत्री का सवाल आया तो पहली बार उन्हें हार का अनुभव हुआ और अब दूसरी बार हुआ। पायलट को सीखते-सीखते समय लगेगा।

Tags:    

Similar News