हिंदू कमजोर,भारत की अखंडता खतरे में - भागवत

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत आए दिन अपने किसी ना किसी बयान पर चर्चा में रहते हैं

Update: 2021-11-28 06:19 GMT

ग्वालियर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत आए दिन अपने किसी ना किसी बयान पर चर्चा में रहते हैं । फिर से उनका एक बयान सामने आया जिसमें उन्होंने कहा कि अंग्रेजों ने भारत का इतिहास फिर से लिखा,लिहाजा हमें देश का असल इतिहास फिर से वापस लौटाने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि मजबूत समाज के लिए हमें हिंदुत्व को मजबूत बनाने की जरूरत है।

ग्वालियर में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होनें ने कहा "हिंदू ही भारत है और भारत हिंदू है", इस तथ्य को मजबूत बनाने की जरूरत है। क्योंकि अंग्रेजों ने हमारे इतिहास को फिर से लिखकर हमारी मूल पहचान ही बदल दी।

भागवत के अनुसार 1947 में हुए देश के बंटवारे ने हिंदुओं को बहुत कमजोर बना दिया। और जब पाकिस्तान बना तो हमें नहीं बताया गया और उस देश का दूसरा नाम रखा क्योंकि उन्हें मालूम था। कि भारत ही हिन्दू है और हिन्दुओ से ही भारत हैं।0

मोहन भागवत के मुताबिक अखंड भारत वहां बटा, जहां हिंदू कमजोर है और अब दोबारा से हिंदुओं को मजबूत बनने की जरूरत है। ताकि भारत की अखंडता खतरे में ना रहे।



Tags:    

Similar News