विधानसभा में भारी हंगामा- विधायकों ने उठाई कुर्सियां- लहराई तख्तियां

बिहार में बजट के तीसरे दिन सदन में भाजपा विधायकों ने नीतीश सरकार को घेरते हुए भारी हंगामा किया।

Update: 2023-03-01 07:31 GMT

पटना। बिहार में बजट के तीसरे दिन सदन में भाजपा विधायकों ने नीतीश सरकार को घेरते हुए भारी हंगामा किया। उन्होंने टेबल पर चढ़कर कुर्सियां उठाकर हंगामा किया, जिसके बाद मार्शल स्पीकर बुलाने पड़े। इसके पश्चात विपक्ष ने सदन का बहिष्कार कर दिया।

गौरतलब है कि बजट सत्र के तीसरे दिन विधानसभा में कार्यवाही के दौरान भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने सदन में प्रदर्शन प्रारंभ किया। बता दें कि सदन में भारी हंगामे के वक्त स्पीकर ने नेता प्रतिपक्ष को अपनी बात रखने के लिये अनुमति दी। इसके पश्चात विजय सिन्हा ने सरकार पर निरंतर शहीदों का अपमान करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मंत्री सुरेन्द्र यादव ने सेना को लेकर अपमानजनक बयान दिया और वैशाली जनपद में गलवान शहीद के फादर को अरेस्ट किया गया। इस मामले को लेकर सिन्हा और मंत्री विजय चौधरी के बीच तीखी बहस हुई। इस दौरान बीजेपी विधायक वेल में उतर आये तख्तियां लहराने लगे। विधायक रिपोर्टर टेबल पर चढ़ गये और कुर्सियां उठाकर हंगामा करने लगे।

ज्ञात हो कि जनपद वैशाली के जंहादा क्षेत्र में गलवान घाटी में शहीद हुए सेना के जवान जय किशोर सिंह के परिजन ने आवास के सामने सरकारी जमीन पर स्मारक बनाया था। इसको लेकर गांव के कुछ दलितों ने शहीद पर आरोप लगतो हुए कहा कि उन्होंने सरकार जमीन पर कब्जा किया है। इस विवाद में शहीद के पिता राज कूपर के विरूद्ध एससी-एसटी अदालत में अभियोग पंजीकृत किया गया है। कोर्ट में अभियोग दर्ज होने के बाद पुलिस ने शहीद के पिता को अरेस्ट कर लिया है।

Tags:    

Similar News