200 यूनिट बिजली व 10 किलो चावल के साथ महिलाओं का बस में सफर मुफ्त

गरीबों, किसानों, युवाओं एवं सरकारी कर्मचारियों को लुभाने की कोशिश करते हुए इन्हें के ऊपर भी राहतों की बरसात की घोषणा की।

Update: 2023-05-02 07:34 GMT

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के साथ जद्दोजहद करते हुए कर्नाटक में सत्ता हासिल करने की कोशिशों में लगी कांग्रेस ने सरकार आने पर 200 यूनिट बिजली के अलावा हर महीने 10 किलो चावल एवं महिलाओं के सरकारी बसों में मुफ्त सफर का ऐलान किया है। गरीबों, किसानों, युवाओं एवं सरकारी कर्मचारियों को लुभाने की कोशिश करते हुए इन्हें के ऊपर भी राहतों की बरसात की घोषणा की गई है।

कर्नाटक में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के बाद अब राज्य के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने भी कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। मंगलवार को संकल्प पत्र नाम से जारी किए गए इस मेनिफेस्टो में कांग्रेस ने युवाओं, महिलाओं, किसानों, गरीब परिवारों तथा सरकारी कर्मचारियों को लुुभाने की हर संभव कोशिश की है।

कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में राज्य के लोगों से वादा किया है कि कर्नाटक में सरकार बनने पर राज्य के हर एक परिवार की हर महिला मुखिया को हर महीने 2000 रुपए का भत्ता दिया जाएगा। बेरोजगार स्नातको 2 साल के लिए 3 हजार रुपए प्रति महीने तथा डिप्लोमा धारकों को 1500 रुपए प्रतिमाह देने का वादा कांग्रेस की ओर से किया गया है।

कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में सरकारी कर्मियों को खुश करने के मकसद से राज्य में पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने का वायदा किया है। कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान भी ओपीएस लागू करने का वायदा किया था जिसे बड़े पैमाने पर पसंद किया गया था और कांग्रेस अपनी इसी वादे के बलबूते राज्य में 5 साल बाद अपनी वापसी करने में कामयाब रही थी।

Tags:    

Similar News