BJP समर्थक को धमकी देकर बोले पूर्व मंत्री- बनाकर रख देंगे चकरघिन्नी
पूर्व मंत्री ने भाजपा समर्थक को धमकी देते हुए कहा कि अगर विरोध किया तो चकरघिन्नी बनाकर रख देंगे।;
बरेली। जनपद के गांव में सपा के पूर्व मंत्री चुनावी प्रचार करने गये थे। इसी दौरान भाजपा समर्थक और पूर्व मंत्री के बीच नोकझोंक हो गई। पूर्व मंत्री ने भाजपा समर्थक को धमकी देते हुए कहा कि अगर विरोध किया तो चकरघिन्नी बनाकर रख देंगे।
मिली जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी के पूर्व मिनिस्टर भगवतसरन गंगवार कमुआ गांव में चुनाव प्रचार करने के लिये पहुंचे थे। इसी दौरान कमुआ में उनका सामना पूर्व प्रधान एवं भाजपा के समर्थक राजेन्द्र कुमार से हुआ। इसी बीच पूर्व मिनिस्टर ने कहा कि पिछली बार हमारे लोगों को तुमने काफी परेशान किया था इस बात का हम भी बदला लेंगे। उन्होंने का कि अगर इस बार विरोध किया तो चकरघिन्नी बनाकर रख देंगे। इसके बाद सपा पूर्व मिनिस्टर एवं भाजपा समर्थक, पूर्व प्रधान के बीच नोकझोंक हुई। इसको लेकर पूर्व प्रधान ने कहा कि यह तो वक्त बतायेगा कि किसके साथ क्या होता है। इसके बाद पूर्व मिनिस्टर ने कहा कि राजेंद्र कुमार तुझे अभी राजनीति बहुत कम है और तुम्हारे गांव में खडे हैं जो करना है कर लो।