दूसरे चरण में तोड़ी गई थी EVM- 30 अप्रैल को दोबारा होगी वोटिंग

मणिपुर आउटर के आधा दर्जन पोलिंग बूथों पर दोबारा वोट डाले जाएंगे।

Update: 2024-04-28 04:42 GMT

नई दिल्ली। मणिपुर आउटर के आधा दर्जन पोलिंग बूथों पर दोबारा वोट डाले जाएंगे। दूसरे पेज की वोटिंग के दौरान EVM एवं VVPAT तोड़े जाने की वजह से 6 बूथों पर अब 30 अप्रैल को दोबारा से मतदान कराया जाएगा।

रविवार को इलेक्शन कमिशन ने मणिपुर आउटर लोक सभा सीट के आधा दर्जन पोलिंग बूथों पर हुए मतदान को शून्य डिक्लेअर करते हुए आगामी 30 अप्रैल को सवेरे 7:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक नए सिरे से यहां पर वोटिंग करवाने का ऐलान किया है।

भारत निर्वाचन आयोग ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 58(2) एवं 58 ए (2) के अंतर्गत यह निर्देश जारी करते हुए बताया है कि दूसरे चरण के 26 अप्रैल को हुए लोकसभा चुनाव की वोटिंग के दौरान इन पोलिंग सेंटर पर हिंसा की घटनाएं हुई थी और इन बूथों पर ईवीएम मशीनों को तोड़फोड़ करते हुए यहां पर गैर कानूनी तरीके से मतदान भी किया गया था। इसके अलावा मणिपुर कांग्रेस ने भी बूथ कैपचरिंग एवं जबरन वोट डलवाने की शिकायत करते हुए इन पोलिंग स्टेशनों पर दोबारा मतदान करने की डिमांड की थी।

Tags:    

Similar News