ठेकेदार एवं बिल्डर के ठिकानों पर ED की रेड- मिले नोट गिनने को मंगाई...

छापामार कार्यवाही में बरामद हो रहे नोटों को गिनने के लिए प्रवर्तन निदेशालय द्वारा तीन मशीन मंगाई गई है।

Update: 2024-05-07 09:19 GMT

रांची। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा झारखंड में ठेकेदारों एवं बिल्डर्स के दर्जन भर से अधिक ठिकानों पर की गई छापामार कार्यवाही में बरामद किए गए नोटों को गिनने के लिए तीन मशीन मंगानी पड़ी है। एक ठेकेदार के घर से डेढ़ करोड़ रुपए की नकदी बरामद की गई है।

मंगलवार को झारखंड में एक बार फिर से प्रवर्तन निदेशालय द्वारा ठेकेदारों एवं बिल्डर्स के तकरीबन सात ठिकानों पर एक साथ छापामार कार्यवाही की जा रही है। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के बीच झारखंड में चल रही प्रवर्तन निदेशालय की छापामार कार्यवाही के बीच डोरंडा इलाके में रहने वाले ठेकेदार राजीव कुमार सिंह के ठिकाने को ईडी के अफसरों द्वारा खंगालै जा रहा है।

फिलहाल छापामार कार्यवाही में ठेकेदार राजीव कुमार सिंह के घर से प्रवर्तन निदेशालय द्वारा डेढ़ करोड़ रुपए बरामद किए गए हैं। इसके संबंध में बताया जा रहा है कि कैश में हेरा फेरी के जरिए 10 करोड़ से भी ज्यादा की रकम उड़ाई गई थी।

मंगलवार को झारखंड के डोरंडा इलाके में ठेकेदारों एवं बिल्डर के यहां चल रही छापामार कार्यवाही में बरामद हो रहे नोटों को गिनने के लिए प्रवर्तन निदेशालय द्वारा तीन मशीन मंगाई गई है।

Tags:    

Similar News