दहाड़ी ममता-पहले दिल्ली तो संभालो, फिर बंगाल की तरफ देखना

ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि पीएम रसोई गैस, पेट्रोल और डीजल के दाम रोजाना बेतहाशा बढ़ा रहे हैं।

Update: 2021-03-08 11:43 GMT

कोलकाता। टीएमसी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ पैदल मार्च पर निकली सीएम ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि पीएम रसोई गैस, पेट्रोल और डीजल के दाम रोजाना बेतहाशा बढ़ा रहे हैं। ऐसा करते हुए वह गरीबों पर जुल्म कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले दिल्ली तो संभालो फिर बंगाल की तरफ आंख उठाकर देखना। 

सोमवार को टीएमसी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ पैदल मार्च निकाल रही भाजपा की घेराबंदी करने के लिए सीएम ममता बनर्जी उत्तर प्रदेश में महिलाओं पर होने वाले अत्याचार के मुददे को भी चुनावी सभाओं में जोरदार तरीके से उठा रही हैं ताकि वह बंगाल की जनता को बता सकें किस प्रकार भाजपा शासित राज्यों में महिलाओं पर जुल्म किए जा रहे हैं। सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह और पीएम मोदी बंगाल तो आते हैं लेकिन सिर्फ झूठ बोलने का काम करते हैं।

मैं प्रधानमंत्री की कुर्सी का पूरा सम्मान करती हूं लेकिन एक प्रधानमंत्री को झूठ बोलते हुए देखना बेहद आश्चर्यजनक है। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग कहते हैं कि पश्चिम बंगाल में महिलाएं असुरक्षित हैं। लेकिन मैं उनसे कहना चाहती हूं कि हमारे राज्य की महिलाएं रात के 12.00 बजे भी घर से बाहर निकल सकती हैं। इसलिए मैं आप लोगों से अनुरोध करती हूं कि किसी भी दशा में भाजपा के झांसे में ना आए। सीएम ममता बनर्जी का यह पैदल मार्च मध्य कोलकाता के कॉलेज स्क्वायर से शुरू हुआ है और करीब साढे 4 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद यह मार्च धर्मतल्ला इलाके में खत्म होगा।

Tags:    

Similar News