किसानों पर टिकी हुई है देश की अर्थव्यवस्था- सरकार तीनों कानून लें वापस- अखिलेश
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव हर जनपदों में जाकर समाजवादी पार्टी सरकार की उपलब्धियों को गिना रहे हैं
लखनऊ। सपा मुखिया एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव हर जनपदों में जाकर समाजवादी पार्टी सरकार की उपलब्धियों को गिना रहे हैं और भाजपा पर निरंतर निशाना साध रहे हैं। सपा मुखिया आज यूपी के जनपद हरदोई में भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर पहुंचे हैं। सपा मुखिय अखिलेश यादव ने सरदार वल्लभ भाई पटेल का याद करते हुए उनके विचारों पर पब्लिक से चलने के लिये कहा। इस दौरान अखिलेश यादव ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि सरकार सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर तीनों कानून वापस ले ले।
अखिलेश यादव ने अपने सम्बोधन में कहा है कि गुजरात के किसानों ने आंदोलन किया और इस दौरान उसका पूरा परिवार उसके साथ खड़ा था और उसका नेतृत्व सरदार वल्लभ भाई पटेल ने किया। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने ब्रिटिश सरकार को झुका दिया था इसलिये ही सरदार उनके नाम के आगे लगाया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसा नेता नहीं मिलेंगे, जिन्होंने देश को एक करने का काम किया है। ऐसे महापुरूषों को हमें उन्हें याद करना चाहिए, जिनकी वजह से हमें आजादी मिली।
अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे देश की अर्थव्यवस्था किसानों पर टिकी हुई है अगर वह खेती न करें तो हमारी अर्थव्यवस्था नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान सब बंद हो गया था, लोग बाजार नहीं जा सकते थे, दुकान नहीं खोल सकते थे, कोई स्कूल नहीं चल रहा था, कारखाने बंद थे। लेकिन एक ही वर्ग था जो खेतों पर काम कर रहा था, जिसने हमारी अर्थव्यवस्था को संभाल लिया। उन्होंने कहा कि अगर किसान पैदावार ना बढ़ाये, तो हमारा पेट कौन भरेगा। किसान हमारा पेट भर रहा है और वहीं कहीं न कहीं मेहनत करके कपड़े भी पहनवा रहा है। कपड़े पहनाने और पेट भरने वाला दुखी होगा तो यह सरकार बचेगी नहीं इसलिये किसान एक साथ जुट रहा है।
अखिलेश यादव ने कहा कि सत्ता में बैठें लोगों ने सिर्फ कानून लाने का काम किया है। किसान खेती नहीं कर पायेंगे, उनका रिमोट उद्योगपतियों के हाथों में आ जायेगा, किसान अगर बाजार के हालात पर छोड़ दिया जायेगा तो हमारा किसान कभी खुशहाल नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि जो सत्ता में बैठें लोग सरदार वल्लभ पटेली जी को उनकी जयंती पर याद कर रहे हैं तो उन्हें उनका संघर्ष भी याद करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर तुम सरदार पटेल जी को मानते हैं तो सरकार तीनों कानून वापस ले लें कि हमने सरकार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर तीनों कानून वापस ले लिये हैं। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल जी जहां जमीन को पहचानते थे, जमीन को पकड़कर फैसले लेते थे, वह जमीन को समझ लेते थे। उसके बाद ही फैसला लेते थे, इसलिये आर्यनमैन के नाम से भी जाने जाते हैं।