पार्षद परिवार ने किया मतदान का बहिष्कार- वजह का भी किया खुलासा

वार्ड की अनदेखी के विरोध में उन्होंने परिवार समेत लोकसभा चुनाव में मतदान नहीं करने का फैसला लिया है।

Update: 2024-04-26 11:23 GMT

ग़ाज़ियाबाद। लोक सभा चुनाव 2024 के अंतर्गत गाजियाबाद लोकसभा सीट पर हो रहे चुनाव का पार्षद और उसके परिवार ने बहिष्कार कर दिया है। पार्षद परिवार ने मतदान का बहिष्कार व्यवस्था के प्रति नाराजगी दिखाने के लिए किया है।

शुक्रवार को गाजियाबाद लोकसभा सीट पर हो रहे मतदान के अंतर्गत वार्ड 95 के पार्षद रहे जाकिर अली सैफी और उनकी पत्नी पूर्व पार्षद नरगिस तथा मौजूदा समय में भाई की पत्नी आम आदमी पार्टी की पार्षद रुखसाना और उनके परिवार के बीच सदस्यों ने आज मतदान के बहिष्कार का ऐलान किया है।

वार्ड 95 से कांग्रेस से पत्नी समेत पार्षद रह चुके जाकिर अली सैफी ने बताया है कि वार्ड 95 के नागरिक पिछले काफी समय से पानी आपूर्ति की किल्लत और खराब सड़क जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं।

बार-बार शिकायत किए जाने के बावजूद नगर निगम के अफसर उनकी सुनने को तैयार नहीं है। जिसके चलते वार्ड में रहने वाले लोगों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है और सड़क की मरम्मत तक नहीं की जा रही है। वार्ड की अनदेखी के विरोध में उन्होंने परिवार समेत लोकसभा चुनाव में मतदान नहीं करने का फैसला लिया है।

Tags:    

Similar News