कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक मे दिल्ली हिंसा में मारे गए लोगों को दी गई श्रद्धांजलि

कांग्रेस पार्टी प्रियंका गांधी के नेतृत्व में उत्तर पूर्वी दिल्ली में हालात सामान्य करने और शांति की मांग के लिए राष्ट्रपति भवन तक मार्च करेेंगी।

Update: 2020-02-26 06:56 GMT

नई दिल्ली   अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय में पार्टी के कार्यसमिति की बैठक जारी है।

सर्वप्रथम अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी कार्यसमिति की बैठक मे उपस्थित नेताओं ने दिल्ली हिंसा में मारे गए लोगों को मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।

 इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम, ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हैं हालांकि राहुल गांधी विदेश में होने की वजह से इस बैठक में शामिल नहीं हुए हैं।

सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के नेतृत्व में हिंसा प्रभावित उत्तर पूर्वी दिल्ली में हालात सामान्य करने और शांति की मांग के लिए राष्ट्रपति भवन तक मार्च करेेंगी।

बता दें कि कांग्रेस कार्यसमिति कांग्रेस पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारण इकाई है उत्तर पूर्वी दिल्ली के कई क्षेत्रों में संशोधित नागरिकता कानून को लेकर हुई हिंसा पर चर्चा हो सकती है और एक प्रस्ताव भी पारित किया जा सकता है।। 

गौरतलब है कि उत्तर पूर्वी दिल्ली के कई क्षेत्र संशोधित नागरिकता कानून को लेकर हुई हिंसा से प्रभावित हैं शांति और कानून बहाली के प्रयास किए जा रहे हैं।

Tags:    

Similar News