इंद्रकांत त्रिपाठी के परिवार से मिलने जा रहे अजय लल्लू और आराधना मिश्रा अरेस्ट

दिवंगत इंद्रकांत त्रिपाठी ने वीडियो शेयर कर पूर्व एसपी मणिलाल पाटीदार पर अवैध वसूली करने और जान से मार देने की धमकी का आरोप लगाया था।

Update: 2020-09-14 11:34 GMT

महोबा व्यापारी इंद्रकांत त्रिपाठी की हत्या के बाद विपक्षी खेमा एक बार फिर प्रदेश सरकार के खिलाफ एक्टिव मोड में है। इसी बीच सोमवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और विधायक दल नेता आराधना मिश्रा को पुलिस ने घाटमपुर में अरेस्ट किया है। आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और विधायक दल नेता आराधना मिश्रा मृतक व्यापारी इंद्रकांत त्रिपाठी के परिवार से मुलाकात के लिए महोबा जा रहे थे।

आपको बता दें दिवंगत इंद्रकांत त्रिपाठी ने वीडियो शेयर कर पूर्व एसपी मणिलाल पाटीदार पर अवैध वसूली करने और जान से मार देने की धमकी का आरोप लगाया था। इसी बीच मणिलाल पाटीदार के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 और 120बी के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। व्यापारी इंद्रकांत त्रिपाठी की मौत के बाद अब उनके ऊपर हत्या का मुकदमा दर्ज होना लगभग तय है।

दरअसल, गत 8 सितंबर 2020 को झांसी-मिर्जापुर मार्ग पर संदिग्ध हालात में व्यापारी इंद्रकांत त्रिपाठी को गोली लगी थी। इसके बाद उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने पूर्व एसपी मणिलाल पाटीदार पर बेहद गंभीर आरोप लगाए थे। इस पूरे प्रकरण में पूर्व एसपी मणिलाल पाटीदार, पूर्व एसओ देवेंद्र शुक्ला सहित 4 नामजद, व अधीनस्थों पर केस दर्ज किया गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पूरे प्रकरण में तत्काल कार्यवाही करते हुए एसपी मणिलाल पाटीदार व अन्य पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया था।

Tags:    

Similar News