नोटबंदी के वक्त आप लाइन में लगते थे क्या किसी सूट-बूट वाले को देखा था : राहुल गांधी

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने साथ ही कहा कि गुजरात केवल 5-10 उद्योगपतियों का नहीं है।यह किसानों, मजदूरों और छोटे व्यापारियों का है।

Update: 2017-11-24 12:12 GMT
पोरबंदर : गुजरात चुनाव के दोरे पर गए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पोरबंदर 'नवसर्जन मच्छीमार अधिकार सभा' में मछुआरों को संबोधित करते हुए कहा  कि जब कांग्रेस पार्टी सत्ता मे थी तब हम आपको डीजल पर सब्सिडी देते थे, 5 लाख मछुआरों को यह सब्सिडी दी जाती थी और इस पर सरकार का 300 करोड़ रुपये लगता था आपको 300 करोड़ की सब्सिडी नहीं देते लेकिन टाटा नैनो बनाने के लिये 33000 करोड़ रुपये दे देते हैं.
 नोटबंदी के फैसले पर मोदी सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा नोटबंदी के वक्त जब आप लाइन में लगते थे, तब क्या किसी सूट-बूट वाले को देखा था ? मैं बताता हूं क्यों नहीं देखा, क्योंकि वे पहले से ही बैंक के अंदर पीछे से घुस के एसी में बैठे थे.
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इस दौरान कहा पूरे मुल्क में किसान कर्जा माफ करने की बात कर रहा है, पिछले साल हिन्दुस्तान के सबसे बड़े दस उद्योगपतियों का नरेन्द्र मोदी  ने खुद एक लाख तीस हजार करोड़ रुपया माफ किया.
मछुआरों ने कहा था कि जो काम किसान करता है, वही काम मछुआरा करता है, मछुआरों के लिये अलग मंत्रालय होना चाहिए और हमारी सरकार बनेगी तो हम ये काम करके दिखाएंगे.
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी  ने साथ ही कहा कि गुजरात केवल 5-10 उद्योगपतियों का नहीं है।यह किसानों, मजदूरों और छोटे व्यापारियों का है.
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी  ने कहा, '22 साल से गुजरात के सबसे अमीर लोगों की आवाज विधानसभा और मुख्यमंत्री कार्यालय में सुनी गई, आपकी आवाज सरकार तक नहीं पहुंचती इसे हम बदल कर दिखाएंगे.जब कांग्रेस पार्टी चुनाव जीतेगी तो हमारे दरवाजे आपके लिए खुले होंगे, चाहे वह विधानसभा हो या मुख्यमंत्री कार्यालय, गुजरात की जनता जो कहेगी उसके बल पर सरकार चलाएंगे.

Similar News