लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की घोषणा पत्र कमेटी गठित- यह रहे शामिल

वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा इलेक्शन के लिए कांग्रेस द्वारा अपनी पार्टी की घोषणा पत्र कमेटी का गठन किया गया है

Update: 2023-12-23 05:04 GMT

नई दिल्ली। वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा इलेक्शन के लिए कांग्रेस द्वारा अपनी पार्टी की घोषणा पत्र कमेटी का गठन किया गया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पार्टी के सीनियर नेता बीच चिदंबरम को इस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। 16 सदस्यीय इस कमेटी में पार्टी के कई अन्य बड़े नेता भी शामिल किए गए हैं।


कांग्रेस ने वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए मेनिफेस्टो कमेटी का गठन करते हुए पार्टी के सीनियर लीडर एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री चिदंबरम को इसके अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है। छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम रह चुके टीएस सिंह देव कमेटी के संयोजक नामित किए गए हैं।

16 सदस्यीय इस मेनिफेस्टो कमेटी में प्रियंका गांधी वाड्रा के अलावा कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, जयराम रमेश एवं शशि थरूर को भी शामिल किया गया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा मणिपुर के डिप्टी सीएम रहे गायखंगम, लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई, ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस के चीफ प्रवीण चक्रवर्ती, उत्तर प्रदेश के इमरान प्रतापगढ़ी, के राजू, ओंकार सिंह मरकाम रंजीत रंजन जिग्नेश मेवानी एवं गुरदीप सप्पल भी घोषणा पत्र समिति के सदस्य बनाए गए है।


Full View


Tags:    

Similar News