लोकसभा चुनाव से पहले बढा कांग्रेस का कुनबा- कई दलों के नेता हुए शामिल

इस दौरान रिटायर्ड आरएएस ऑफिसर जसराम चौधरी ने भी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है।

Update: 2024-03-17 07:19 GMT

जयपुर। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के टिकट पर दो मर्तबा विधानसभा का चुनाव लड़ चुके उम्मीद राम बेनीवाल ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करते हुए पार्टी का हाथ थाम लिया है। इस दौरान रिटायर्ड आरएएस ऑफिसर जसराम चौधरी ने भी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है।

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और बायतु विधायक हरीश चौधरी की मौजूदगी में बाड़मेर के बायतु से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के टिकट पर दो बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके उम्मीद राम बेनीवाल ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली है। इस मौके पर रिटायर्ड आर एस अफसर जस्साराम चौधरी भी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करते हुए पार्टी में शामिल हो गए हैं।

कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने वाले उम्मीद राम बेनीवाल मौजूदा कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी से केवल 910 वोट से पराजित हुए थे। उम्मीद राम के कांग्रेस का दामन थामने के बाद बाड़मेर जिले के सियासी समीकरण समीकरण बदलने के आसार लगाए जा रहे हैं।

उम्मीद राम बेनीवाल हनुमान बेनीवाल की पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख नेता थे और उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर रखी थी। माना जा रहा है कि बाड़मेर से उम्मेदाराम बेनीवाल और नागौर से जस्साराम चौधरी को कांग्रेस द्वारा लोकसभा चुनाव का टिकट दिया जाएगा।

Tags:    

Similar News