नामांकन वापस लेकर मैदान छोड़कर भागे कांग्रेस कैंडिडेट BJP में शामिल

कांग्रेस प्रत्याशी ने अपना परचा वापस लेने की किसी को भनक तक नहीं लगने दी।

Update: 2024-04-29 09:38 GMT

इंदौर। लोकसभा चुनाव- 2024 के अंतर्गत इंदौर लोकसभा सीट से अपना नामांकन वापस लेकर मैदान छोड़कर भागे कांग्रेस कैंडिडेट ने भगवा चोला धारण करते हुए भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है।

सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर रिटर्निंग ऑफिसर के दफ्तर से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र वापस लेने वाले अक्षय कांति बम ने नामांकन पत्र की वापसी का बम फोड़ने के बाद भगवा चोला धारण करते हुए भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है।

कलेक्ट्रेट में अपना नामांकन पत्र वापस लेने के बाद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की कार में भाजपा विधायक रमेश मेंदौला के साथ सवार हुए कांग्रेस कैंडिडेट सीधे भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर में पहुंचे और वहां पर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली।

उल्लेखनीय है कि इंदौर लोकसभा सीट से अक्षय कांति बम को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया था। भारी तामझाम के साथ नामांकन करने वाले कांग्रेस प्रत्याशी ने अपना परचा वापस लेने की किसी को भनक तक नहीं लगने दी।

आज सोमवार को निर्धारित तिथि पर कांग्रेस प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र वापस लेते हुए भारतीय जनता पार्टी द्वारा इंदौर लोकसभा सीट पर उम्मीदवार बनाए गए मौजूदा सांसद शंकर लालवानी का रास्ता क्लियर करते हुए मैदान छोड़ दिया। रणछोड़ दास साबित हुए कांग्रेस कैंडिडेट ने बाद में भगवाधारी दल की सदस्यता ग्रहण कर ली है।

Tags:    

Similar News