कहर ढहा रही आग से चिंतित CM ने स्थगित किये कार्यक्रम- करेंगे समीक्षा..

आग बुझाने के लिए हम सभी विकल्पों पर काम कर रहे हैं।

Update: 2024-05-08 06:12 GMT

देहरादून। उत्तराखंड के जंगलों में कहर ढहा रही आग धधकने का सिलसिला लगातार जारी रहने से चिंतित हुए मुख्यमंत्री ने अपने सभी कार्यक्रम कैंसिल करते हुए आज समीक्षा बैठक बुलाई है। बुधवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि राज्य के जंगलों में आग लगाकर कहर ढहाने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने कहा है कि वनों में लगी आग पर काबू पाने के लिए हर मोर्चे पर काम किया जा रहा है और सेना की सहायता लेने के साथ ही अफसरों को भी ग्राउंड जीरो पर जाकर आग पर ऊपर नियंत्रण पाने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री का कहना है कि उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग हमारे लिए एक बड़ी चुनौती के रूप में सामने आई है। आग बुझाने के लिए हम सभी विकल्पों पर काम कर रहे हैं।Full View

सोशल मीडिया पर बयान जारी करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य में वनों में लगी आग की चुनौती को देखते हुए उन्होंने अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं और लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार की जिम्मेदारी अन्य नेताओं को सौंपी गई है। मुख्यमंत्री ने राज्य सचिवालय में आज जंगलों में लगी आग और आगामी मानसून को लेकर विभागों की तैयारी की समीक्षा के लिए बैठक बुलाई है।

Tags:    

Similar News