वोटिंग के बीच बवाल- बीजेपी उम्मीदवार के साथ बूथ अध्यक्ष की झड़प

उन्होंने कहा है कि हम इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करेंगे।

Update: 2024-05-07 04:16 GMT

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव- 2024 के अंतर्गत हो रहे तीसरे चरण के मतदान के दौरान भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार की मतदान केंद्र पर टीएमसी के बूथ एजेंट के साथ झड़प हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए मामले को शांत कराया है। बीजेपी कैंडिडेट का कहना है कि वह इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करेंगे।

मंगलवार को लोकसभा चुनाव- 2024 के अंतर्गत देश के विभिन्न लोकसभा क्षेत्र में हो रहे तीसरे चरण के मतदान के दौरान पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में जंगीपुर स्थित एक मतदान केंद्र पर तृणमूल कांग्रेस के बूथ एजेंट की भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार धनंजय घोष के साथ वोटिंग को लेकर जोरदार झड़प हो गई। जिससे पोलिंग बूथ पर अफरातफरी सी व्याप्त हो गई।

बीजेपी उम्मीदवार धनंजय घोष का कहना है कि मैं भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार हूं और मुझे तृणमूल कांग्रेस के बूथ एजेंट ने धमकी दी है। उन्होंने कहा है कि अगर एक उम्मीदवार के साथ ऐसा व्यवहार किया जा सकता है तो आम लोगों के साथ तृणमूल कांग्रेस के लोग क्या करते होंगे। उन्होंने कहा है कि हम इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करेंगे।

Tags:    

Similar News