नोटों का पहाड़ मिलने का मामला- मंत्री का PC व उसका नौकर गिरफ्तार

झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम के पर्सनल सेक्रेटरी संजीव लाल के नौकर जहांगीर का कब्जा है।

Update: 2024-05-07 04:40 GMT

नई दिल्ली। छापामार कार्यवाही के दौरान 32 करोड रुपए की नकदी बरामद होने के मामले में परिवर्तन निदेशालय द्वारा झारखंड के मंत्री के पर्सनल सेक्रेटरी के साथ उसके नौकर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

मंगलवार को भ्रष्टाचार के मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम के पर्सनल सेक्रेटरी संजीव लाल एवं उसके नौकर जहांगीर को गिरफ्तार कर लिया गया है।


प्रवर्तन निदेशालय द्वारा सोमवार को मंत्री आलमगीर आलम के पर्सनल सेक्रेटरी और उसके नौकर समेत तकरीबन नो स्थानों पर एक साथ छापा मार कार्यवाही की गई थी। इस दौरान दोनों के ठिकाने से 32 करोड रुपए से अधिक की नगदी बरामद हुई थी।

प्रवर्तन निदेशालय ने राज्य सरकार के ग्रामीण विकास में बरती जा रही अनियमितताओं की मनी लांड्रिंग जांच के तहत सोमवार को रांची में एक फ्लैट पर छापा मारा था। जिस पर झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम के पर्सनल सेक्रेटरी संजीव लाल के नौकर जहांगीर का कब्जा है।

बीते दिन छापामार कार्यवाही करने वाली प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने संजीव लाल एवं उसके नौकर जहांगीर के साथ रात भर पूछताछ की और बाद में पीएमएलए के तहत दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Tags:    

Similar News