BSP ने जारी की पहली सूची-जनपद में इन सीटों पर इन्हें मिले टिकट

बहुजन समाज पार्टी ने पार्टी मुखिया मायावती के जन्मदिन पर अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है

Update: 2022-01-15 06:43 GMT


 मुजफ्फरनगर। बहुजन समाज पार्टी ने पार्टी मुखिया मायावती के जन्मदिन पर अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है, जिसमें जनपद मुजफ्फरनगर की सभी 6 सीटों के नामों का ऐलान करते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 53 सीटों पर निर्धारित किए गए उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं।



शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती के जन्मदिन के मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम की ओर से पार्टी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी गई है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कुल 53 उम्मीदवारों की सूची में जनपद मुजफ्फरनगर की भी सभी 6 सीटों के उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। शामली जनपद की 2 सीटों के उम्मीदवार भी इस सूची में शामिल किये गये हैं। बहुजन समाज पार्टी की ओर से जारी की गई उम्मीदवारों की सूची के मुताबिक जनपद मुजफ्फरनगर में बुढ़ाना विधानसभा सीट पर हाजी मोहम्मद अनीस, चरथावल विधानसभा सीट से सलमान सईद, पुरकाजी सुरक्षित विधानसभा सीट से सुरेंद्र पाल सिंह मैनवाल, मुजफ्फरनगर सदर विधानसभा सीट से पुष्पांकर पाल, खतौली विधान सभा सीट से माजिद सिद्दीकी और मीरापुर विधानसभा सीट से मोहम्मद सालिम को पार्टी द्वारा अपना उम्मीदवार बनाया गया है। शामली जनपद की कैराना विधानसभा सीट से राजेंद्र सिंह उपाध्याय को उम्मीदवार बनाते हुए शामली विधानसभा सीट से विजेंद्र मलिक को बहुजन समाज पार्टी की ओर से टिकट दिया गया है। बहुजन समाज पार्टी की ओर से जारी की गई सूची के मुताबिक जिन उम्मीदवारों को पार्टी द्वारा टिकट दिया गया है उनके नाम इस प्रकार हैं..





Tags:    

Similar News