BJP विधायक ने अपनी ही सरकार पर साधा निशाना-बोली यह बड़ी बात

विधायक ने दावा किया है कि राज्य के भीतर लोकतंत्र नाम की कोई चीज नहीं है और मौजूदा सरकार में लोगों का दम घुट रहा है।

Update: 2022-01-30 13:33 GMT

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की सरकार के लिए त्रिपुरा के भीतर अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई है। पार्टी के बागी विधायक ने दावा किया है कि राज्य के भीतर लोकतंत्र नाम की कोई चीज नहीं है और मौजूदा सरकार में लोगों का दम घुट रहा है। उन्होंने कहा है कि वह लोगों की राय लेने के बाद भविष्य के अपने अगले कदम को लेकर फैसला करेंगे।

भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुदीप राय बर्मन ने दावा किया है कि राज्य के भीतर कोई लोकतंत्र नहीं है और मौजूदा सरकार के चलते लोगों का दम घुट रहा है। वर्ष 2019 के दौरान स्वास्थ्य मंत्री के पद से हटाए गए बीजेपी विधायक सुदीप राय बर्मन ने कहा है कि वह लोगों की राय लेने के बाद अपने भविष्य के अगले कदम पर फैसला करेंगे। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2023 के दौरान त्रिपुरा में विधानसभा के चुनाव होने हैं। सुदीप राय बर्मन ने संवाददाताओं से कहा है कि राज्य में कोई लोकतंत्र नहीं है और सरकार की कार्यप्रणाली के चलते लोगों का दम घुट रहा है। उन्होंने कहा है कि वह और उनके करीबी सहयोगी आशीष शाह एवं उनके अनुयाई पिछले कुछ दिनों से राज्य के विभिन्न हिस्सों का दौरा कर रहे हैं और उन लोगों के साथ संवाद कर रहे हैं जिन्होंने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी को राज्य की सत्ता से हटाने एवं भारतीय जनता पार्टी को सत्ता में लाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। सुदीप राय बर्मन ने कहा है कि हमने उन पीड़ित लोगों की आवाज सुनने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, क्योंकि उनकी आवाज को मौजूदा समय में दबा दिया गया है। बीजेपी विधायक ने दावा किया है कि लोग सरकार के प्रदर्शन से तंग आ चुके हैं क्योंकि उनके हितों की पूर्ति नहीं हो पाई है।

Tags:    

Similar News