ट्रोलिंग सहन नहीं कर सके BJP प्रत्याशी- सच्चाई लिखी पोस्ट की डिलीट

उम्मीदवार ने अपने दिल के उदगार लिखी पोस्ट को तकरीबन 3 घंटे बाद डिलीट कर दिया है।

Update: 2024-04-28 07:41 GMT

मेरठ। लोकसभा चुनाव-2024 के अंतर्गत मेरठ- हापुड़ लोकसभा सीट के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बॉलीवुड अभिनेता अरुण गोविल अपनी पोस्ट को लेकर हुई ट्रोलिंग सहन नहीं कर सके हैं, जिसके चलते भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ने अपने दिल के उदगार लिखी पोस्ट को तकरीबन 3 घंटे बाद डिलीट कर दिया है।

रविवार को तेजी के साथ हुए सच्चाई लिखने के घटनाक्रम के अंतर्गत मेरठ- हापुड़ लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अरुण गोविल ने सवेरे के समय अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर डाली पोस्ट में लिखा था कि जब किसी का दोहरा चरित्र सामने आता है तो उससे अधिक स्वयं पर क्रोध आता है कि हमने कैसे आंखें बंद करके ऐसे इंसान पर भरोसा किया है। जय श्री राम।

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रामायण के यानी अरुण गोविल ने रविवार की सवेरे तकरीबन 7:00 बजे अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट की थी, भाजपा प्रत्याशी की यह पोस्ट एक्स पर प्रदर्शित होते ही भाजपा संगठन, नेताओं एवं कार्यकर्ताओं में तरह-तरह की बातें होने लगी थी और महानगर के लोग उनकी इस बात के अलग-अलग मायने निकलने लगे थे।

थोड़ी ही देर में धड़ाधड़ वायरल हुई इस पोस्ट को लेकर जब भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल को ट्रोल किया जाने लगा तो तकरीबन तीन घंटे बाद ट्रोलिंग सहन नहीं होने पर उन्होंने अपनी इस पोस्ट को डिलीट कर दिया है।

Tags:    

Similar News