पुलिस का बड़ा एक्शन- प्रवर्तन निदेशालय को भेजा समन- बुला लिया थाने

प्रवर्तन निदेशालय के अफसरों पर प्रताड़ित करने और पूरे समुदाय को अपमानित करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।

Update: 2024-03-14 15:20 GMT

नई दिल्ली। विभिन्न मामलों को लेकर लोगों को अपने दफ्तर बुलाने वाली प्रवर्तन निदेशालय को झारखंड पुलिस द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री की ओर से अफसरों के खिलाफ एससी एसटी एक्ट के अंतर्गत दर्ज कराए गए मुकदमे को लेकर समन भेजा गया है। ईडी को 21 मार्च को सुबह 11:00 बजे थाने में पेश होने को कहा गया है।

बृहस्पतिवार को झारखंड पुलिस की ओर से राज्य के मुख्यमंत्री रहे हेमंत सोरेन द्वारा प्रवर्तन निदेशालय के अफसरों के खिलाफ एससी एसटी एक्ट के अंतर्गत दर्ज कराएं गए मुकदमे के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों को समन भेज दिया है जिसमें प्रवर्तन निदेशालय को आगामी 21 मार्च की सवेरे 11:00 थाने में मौजूद रहने को कहा गया है।

पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रवर्तन निदेशालय के अफसरों पर प्रताड़ित करने और पूरे समुदाय को अपमानित करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।

झारखंड पुलिस की ओर से प्रवर्तन निदेशालय को यह समन उन हालातों में भेजा गया है जब झारखंड हाई कोर्ट की ओर से प्रवर्तन निदेशालय के अफसरों पर एक हफ्ते पहले ही कोई दंडात्मक कार्यवाही नहीं करने के आदेश जारी किए गए हैं।

Tags:    

Similar News