बोली रालोद- सरकार आई तो जवान शहिदों का करेगें 1 करोड़ से अभिनंदन

राष्ट्रीय लोकदल की सरकार देगी मनरेगा में सबसे ज्यादा मजदूरी दर को काम

Update: 2021-11-24 16:00 GMT

नई दिल्ली। रालोद ने अपने सोशल मीडिया ट्वीटर एकाउंट पर ट्वीट करते हुए कहा कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएंगे, आप देखियेगा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ओवैसी, पाकिस्तान, तालिबान की याद ज्यादा सताने लगेगी। क्योंकि बेरोजगारी, भुखमरी, स्वास्थ्य व्यवस्था जैसे असल मुद्दों पर तो इनकी सरकार फिसड्डी साबित हुई है, तो अब ये ऐसे ही जनता को गुमराह करेंगे। राष्ट्रीय लोकदल की सरकार देगी मनरेगा में सबसे ज्यादा मजदूरी दर को काम। सभी को रोजगार, सभी को भोजन पर होगा विशेष ध्यान।

रालोद ने बुधवार को ट्वीट करते हुए कहा कि जवानों की शहादत को नमन करते हुए हम उन्हें 1 करोड़ से अभिनंदन करेगें। महंगाई का 'म' कब बोलेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गैस सिलिंडर से लेकर माचिस तक के दाम बढ़ा दिए गए। सब्जियों के भाव आसमान छू रहे हैं। ऐसे में जनता केसे गुजारा करेगा। महंगाई की मार से आम आदमी की कमर टूट चुकी है, अगर अब आप महंगाई का 'म' नहीं बोलेंगे तो कब बोलेंगे। राष्ट्रीय लोकदल जनहित में करेगी सामाजिक आंदोलनों के खिलाफ किये गए मुकदमों का निस्तारण करेगी। न्यायिक आयोग करेगी समीक्षा, बेहतर होगा प्रशासन यही हैं राष्ट्रीय लोकदल का संकल्प। रालोद की सरकार आने पर उत्तर प्रदेश में होगें विकास कार्य।



Tags:    

Similar News