भाकियू के आंदोलन को मिला किन्नरों का साथ- जीआईसी मैदान में दिया धरना

संगठन की अध्यक्ष ने भाकियू के धरने को अपना समर्थन देते हुए आंदोलन का ऐलान किया है।

Update: 2023-02-04 11:41 GMT

मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन की ओर से जिला मुख्यालय पर राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर किए जा रहे आंदोलन को अपना समर्थन देते हुए राष्ट्रीय महिला एकता संगठन से जुड़े किन्नर पुरकाजी खादर क्षेत्र में काऊ सेंचुरी के विरोध में धरना देकर बैठ गए हैं। संगठन की अध्यक्ष ने भाकियू के धरने को अपना समर्थन देते हुए आंदोलन का ऐलान किया है।


शनिवार को राष्ट्रीय महिला एकता संगठन से जुड़े किन्नर नारेबाजी करते हुए जिला मुख्यालय पर महावीर चौक के निकट स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर पहुंचे और वहां पर चल रहे भारतीय किसान यूनियन के धरने को अपना समर्थन देते हुए पुरकाजी के खादर क्षेत्र में प्रस्तावित काऊ सेंचुरी के विरोध में धरना देकर बैठ गए। संगठन की अध्यक्ष रिया किन्नर का कहना है कि वह भारतीय किसान यूनियन की ओर से किसानों की समस्याओं को लेकर किए जा रहे आंदोलन का समर्थन करते हैं।

उन्होंने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के साथ भी बात की है और पुरकाजी खादर क्षेत्र के मेघा चंदन के किसानों की समस्याओं के संबंध में उन्हें अवगत कराया है। रिया किन्नर ने कहा है कि वह उस समय तक अपने साथियों के साथ इस धरने को जारी रखेंगी, जब तक मेघा चंदन के किसानों से ली जा रही जमीन उन्हें वापस नहीं दे दी जाती है।

Tags:    

Similar News