केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के काफिले पर हमला- मची भगदड़
यह हमला उस समय किया गया है जब वह कूचबिहार में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के लिए जा रहे थे।
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक के काफिले पर हमला किए जाने से मौके पर भगदड़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए। यह हमला उस समय किया गया है जब वह कूचबिहार में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के लिए जा रहे थे।
शनिवार को पश्चिम बंगाल में केंद्रीय गृह एवं युवा मामले एवं खेल राज्यमंत्री निशीथ प्रमाणिक के काफिले पर नारेबाजी करते हुए हमला किया गया है। हमलावर तृणमूल कांग्रेस समर्थित होना बताए जा रहे हैं।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के काफिले पर हमले की घटना होते ही इलाके में अफरातफरी के हालात बन गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के पहुंचने से पहले ही हमलावर वहां से भाग गए।
केंद्रीय गृह एवं युवा मामले और खेल राज्य मंत्री के काफिले पर हमला उस समय किया गया जब वह कूचबिहार के दिनहटा इलाके में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के लिए जा रहे थे। उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस पार्टी के बीच छत्तीस का आंकड़ा चल रहा है। पिछले दिनों हुए विधानसभा चुनाव के दौरान दोनों ही दलों के नेताओं ने एक दूसरे के ऊपर बुझे हुए जुबानी तीर छोड़े थे।