डिप्टी सीएम का ऐलान, शुकतीर्थ में लाई जाएगी गंगा की अविरल धार

वीतराग स्वामी कल्याण देव जी महाराज की पुण्यतिथि पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश की प्रमुख तीर्थ नगरी शुकतीर्थ पहुंचे

Update: 2022-07-14 10:51 GMT

मुजफ्फरनगर। वीतराग स्वामी कल्याण देव जी महाराज की पुण्यतिथि पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश की प्रमुख तीर्थ नगरी शुकतीर्थ पहुंचेराज्य के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि बहुत जल्द शुकतीर्थ में गंगा की अविरल धारा बहती नजर आएगी। स्वामी ओमानंद जी महाराज की मांग पर सरकार द्वारा शुकतीर्थ में गंगा की अविरल धारा को जल्द लाया जाएगा।

बृहस्पतिवार को वीतराग स्वामी कल्याण देव जी महाराज की पुण्य तिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जनपद के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे राज्य के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का शुकतीर्थ आश्रम में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। शिक्षा ऋषि वीतराग स्वामी कल्याण देव की पुण्यतिथि पर दिए गए आमंत्रण को लेकर डिप्टी सीएम ने स्वामी ओमानंद जी महाराज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सामाजिक जीवन में सरकारी दायित्व होने के चलते मैं ज्यादा समय नहीं दे पा रहा हूं। परंतु स्वामी ओमानंद जी महाराज से बहुत कुछ अतिरिक्त रूप से मिला है। खुद को उनका भक्त बताते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि स्वामी ओमानंद जी महाराज ने शुकतीर्थ में गंगा की अविरल धारा को लेकर जो प्रारूप दिया है उसे हर हाल में पूरा किया जाएगा और गंगा की धारा को शुकतीर्थ के नजदीक लाने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार के सामने यह समस्या रखी जाएगी।

उन्होंने कहा कि तीर्थ स्थानों को लेकर केंद्र एवं प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार बहुत सारे कार्य कर रही है। प्रयागराज, अयोध्या, काशी, मथुरा और वृंदावन आदि तीर्थ स्थानों की तरह ही स्वामी कल्याण देव महाराज की कर्म स्थली रही शुकतीर्थ का विकास किया जाएगा।

Tags:    

Similar News