चुनाव के बीच AAP को झटका- 6 दिन पहले प्रत्याशी बीजेपी में शामिल हुआ
वोटिंग से 6 दिन पहले आप प्रत्याशी झाड़ू छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए हैं।;
चंडीगढ़। विधानसभा चुनाव में अकेले उतरकर किंग मेकर बनने की कोशिशें में लगी आम आदमी पार्टी को उसके ही प्रत्याशी ने चुनाव के बीच जोर का झटका दिया है। वोटिंग से 6 दिन पहले आप प्रत्याशी झाड़ू छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए हैं।
आम आदमी पार्टी की ओर से राज्य की फरीदाबाद विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाकर उतारे गए प्रवेश मेहता ने वोटिंग से 6 दिन पहले पार्टी को झटका देते हुए आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। झाड़ू छोड़ने वाले आम आदमी के पार्टी के प्रत्याशी आप भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं।
फरीदाबाद से भारतीय जनता पार्टी के सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने प्रवेश मेहता को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई है। बीजेपी में शामिल हुए प्रवेश मेहता भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार विपुल गोयल की सभा में शामिल होने पहुंचे थे।