आम आदमी पार्टी के विधायक ने दिया इस्तीफा- BJP में शामिल होने का ऐलान

विधायक शीतल अंगुराल ने सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स का सहारा लेते हुए अपने इस्तीफे की जानकारी दी है।

Update: 2024-03-27 11:13 GMT

चंडीगढ़। जालंधर वेस्ट से आम आदमी पार्टी के विधायक ने पार्टी छोड़ने का एलान करते हुए कहा है कि वह आम आदमी पार्टी की सारी जिम्मेदारियां से मुक्त होने के बाद भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं।

बुधवार को पंजाब में जालंधर वेस्ट विधानसभा सीट के विधायक शीतल अंगुराल ने आम आदमी पार्टी का साथ छोड़ दिया है। पार्टी हाई कमान को अपना इस्तीफा भेजने का हौसला दिखाने के बजाय आम आदमी पार्टी के विधायक शीतल अंगुराल ने सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स का सहारा लेते हुए अपने इस्तीफे की जानकारी दी है।

अंगुराल ने सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट डालकर लिखा है कि मैं आम आदमी पार्टी में अपनी सारी जिम्मेदारियां से इस्तीफा दे रहा हूं और भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहा हूं।

आम आदमी पार्टी के विधायक ने लिखा है कि वह थोड़ी देर में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे और बीजेपी की सदस्यता हासिल करने के लिए वह देश की राजधानी दिल्ली पहुंच चुके हैं। इसके अलावा इस बात की भी चर्चा जोर पकड़ रही है कि जालंधर से आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील कुमार रिंकू भी आज भाजपा में शामिल हो सकते हैं।

Tags:    

Similar News