आम आदमी पार्टी ने भी ठोकी ताल-मुजफ्फरनगर से इन्हें मिले टिकट

आम आदमी पार्टी ने भी उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में अपनी ताल ठोकते हुए उम्मीदवार उतार दिए हैं।

Update: 2022-01-16 12:32 GMT

लखनऊ। आम आदमी पार्टी ने भी उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में अपनी ताल ठोकते हुए उम्मीदवार उतार दिए हैं। आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह की ओर से जारी की गई सूची में जनपद मुजफ्फरनगर की सीटों के भी उम्मीदवार घोषित किए गए हैं।

रविवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पूरे दमखम के साथ उतर रही आम आदमी पार्टी ने प्रदेश की सभी 403 विधानसभा सीटों पर अकेले उम्मीदवार उतारकर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। राजधानी लखनऊ में रविवार को बुलाई गई प्रेस वार्ता में आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह की ओर से राज्य की 403 सीटों के मुकाबले अपनी पार्टी के 150 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करते हुए इनकी विधिवत सूची जारी कर दी है। आम आदमी पार्टी की ओर से जारी की गई सूची में जनपद मुजफ्फरनगर की बुढ़ाना विधानसभा सीट से देवेंद्र सिंह मलिक को अपना उम्मीदवार बनाया गया है। पुरकाजी सुरक्षित विधानसभा सीट से डॉक्टर अनिल कुमार आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी बनाए गए हैं। जनपद की मीरापुर विधानसभा सीट से जोगेंद्र सिंह वाधवा को आम आदमी पार्टी की ओर से टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा गया है। पार्टी की ओर से जारी किए गए 150 प्रत्याशियों की सूची में जिन उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है उनके नाम इस प्रकार हैं..







Tags:    

Similar News