हत्या के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

युवक पर मिट्टी का तेल डालकर उसे जिंदा जलाने के मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है

Update: 2021-02-06 05:35 GMT

दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह जिले में एक युवक पर मिट्टी का तेल डालकर उसे जिंदा जलाने के मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार जबेरा थाना क्षेत्र के ग्राम चंडी चोपड़ा में गुरुवार की रात्रि अनिल अहिरवार (20) के ऊपर आरोपी गोटिया, गुड्डा, अजय अहिरवाल ने मिट्टी का तेल डालकर आग जला दी। इस घटना के बाद अनिल को उपचार के लिए जबलपुर रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी कल रात मौत हो गई। पुलिस ने तीनों आरोपी गोटिया, गुड्डा और अजय अहिरवार को गिरफ्तार कर लिया है।

वार्ता

Similar News